बागपत, जुलाई 4 -- लखनऊ में शुरू हुआ आम महोत्सव में रटौल के आम बागान मालिकों ने अपना स्टाल लगाया है जहा रटौल आम की जानकारी के लिए आम के शोकीन लोग स्वाद चख आम की प्रशसां कर रहे है। रटौल आम अपने स्वाद और खुशबू के लिए जाना जाता देश विदेशों मे आम प्रतियोगिताओ में रटौल आम कई बार प्रथम स्थान पर रहा है लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम अवध विहार में 3 जून से 6 जून तक आम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जहा बागपत के रटौल आम उत्पादक और उधान विभाग के अधिकारी आम महोत्सव में शामिल होने पहुंच चुके है जहा बागपत का स्टाल लगा है जहा रटौल आम अपनी खुशबू और मिठास के लिए छाया हुआ है जहां आम के शौकिन लोग रटौल आम का स्वाद चख तारीफ करने में लगे हैं। चार जुलाई को प्रथम स्थान पर रहने वाले आम का चयन किया जायेगा

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...