देहरादून, नवम्बर 22 -- लखनऊ की मेयर सुषमा खरकवाल शनिवार दोपहर नगर निगम देहरादून पहुंची। यहां निगम की ओर से मेयर सौरभ थपलियाल ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। दोनों नगर निगम के मेयर ने विभिन्न योजनाओं को लेकर जानकारी साझा की। मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा कि नगर निगम देहरादून निरंतर स्वच्छता रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। इसके अलावा उन्होंने डिजिटल इंडिया के तर्ज पर हाउस टैक्स ऑनलाइन जमा करने और अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दून शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यहां एक मैकेनाइज्ड कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जबकि दूसरा ट्रांसफर स्टेशन इसी माह बनकर तैयार हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...