उन्नाव, नवम्बर 13 -- उन्नाव। बाइक सवार बदमाश एक महिला के गले से चेन लूट ले गए। पीड़िता ने थाने में मामले की तहरीर दी। जनपद लखनऊ के ट्रांसपोर्टनगर में रहने वाली आरती ननद की शादी का कार्ड देने शहर के पीतांबर नगर मुहल्ला में रहनेवाली मौसी के घर जा रही थी। आवास-विकास क्रासिंग के पास ई-रिक्शा से उतरकर कुछ दूर आगे चली ही थी कि पीछे से एक बाइक सवार लुटेरा आया और गले में झपट्टा मारकर आरती की चेन खींच ले गया। घटना की जानकारी पर किला चौकी प्रभारी इंद्रदेव उपाध्याय मौके पर पहुंचे। महिला से घटना की जानकारी लेने के बाद पास दुकान में लगे सीसी कैमरे की फुटेज चेक की। चौकी प्रभारी ने बताया कि शीघ्र लुटेरे को पकड़कर घटना का राजफाश किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...