मिर्जापुर, मार्च 5 -- मिर्जापुर, संवादादाता। बिजली के निजीकरण के विरोध में प्रांत स्तरीय प्रदर्शन लगतार 97वें दिन मंगलवार को नगर के फतहा स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर मंगलवार को भी जारी रहा। इस दौरान हुई सभा में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के वक्ताओं ने कहाकि संघर्ष समिति के सभी घटक श्रम संघों/ सेवा संगठनों के केंद्रीय पदाधिकारियों की 08 मार्च को लखनऊ में बैठक आहुत है। इस बैठक में संघर्ष के अगले कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने पावर कार्पोरेशन प्रबंधन को निजीकरण की जिद छोड़कर बिजली कर्मचारियों को विश्वास में लेकर सुधार के कार्यक्रम चलाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नवंबर माह के अंत में पावर कार्पोरेशन प्रबंधन ने निजीकरण का राग छेड़कर प्रदेश के ऊर्जा निगमों में अनावश्यक तौर पर औद्योगिक अशांति का वात...