हरदोई, दिसम्बर 7 -- संडीला। पुलिस ने एक बच्चा चोर महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुलिस ने उसके कब्जे से मोबाइल समेत अन्य समान बरामद किया। ग्राम बेगमगंज निवासी विजय कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी आठ माह पूर्व लखनऊ निवासी मोहिनी से आर्य समाज मंदिर में हुई थी। शादी के बाद मोहनी उसके घर में पत्नी के रूप में रह रही थी। पीड़ित के मुताबिक 3 दिसंबर की रात में मोहिनी उसके बहन का एक माह का बच्चा, आभूषण व मोबाइल लेकर फरार हो गई। बच्चा चोरी का मामला सामने आने पर पुलिस एक्शन में आई और महिला की खोजबीन शुरू की। पुलिस ने आरोपी महिला को उसके साथी अमित निवासी लखनऊ को बच्चा सहित गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...