नोएडा, मई 29 -- नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-3 स्थित पंचमुखी जनता फ्लैट में पीलिया के मरीज मिलने का जायजा लखनऊ की टीम लेगी। एक-दो दिन में टीम के आने की संभावना है। यहां के लोगों ने बच्चों में पीलिया होने की जानकारी प्राधिकरण को दी थी। लखनऊ स्थित स्वास्थ्य निदेशालय ने भी इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग से मांगी थी। जनता फ्लैट के लोगों ने प्राधिकरण पर पीने का गंदा पानी सप्लाई करने का आरोप लगाया था। पानी के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...