बदायूं, दिसम्बर 31 -- बदायूं, संवाददाता। जिले में सरकार ने स्टेट रिबू मिशन के तहत चिकित्सा व्यवस्थाओं को चेक करा लिया है। शासन से नामित टीम ने जांच करके चली गई और शासन को रिपोर्ट दे दी है। मगर शासन को सौंपी गई रिपोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग में हलचल मचा दी है। स्वास्थ्य विभाग से शासन ने रिपोर्ट के आधार पर जवाब मांग लिया है कि इतनी बड़ी संख्या में अस्पताल बंद क्यों मिले हैं। दर्जनभर अस्पताल बंद मिलने से हलचल मची है। स्थानीय अधिकारी अपनी गर्दन बचाने के लिए सेंटरों पर सीएचओ तैनात न होने का करार दे रहे हैं और दो पर गाज भी गिरा दी है। मंगलवार को सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने शासन को निरीक्षण आख्या के संबध में अपनी रिपोर्ट भेज दी है। आज लखनऊ में निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर बैठक भी डीजी ने बुला ली है। शासन ने स्टेट रिबू मिशन के तहत लखनऊ मंडल की टीम स...