प्रयागराज, सितम्बर 10 -- प्रयागराज। फाफामऊ पुल से आवागमन बंद होने के बाद डायवर्जन लागू होने से प्रयागराज से लखनऊ जाने वाले यात्री परेशान हो गए हैं। चार घंटे की जगह अब छह घंटे का समय लगने लगा है। एक तरफ रोडवेज ने किराया बढ़ा दिया है तो दूसरी ओर समय भी दो घंटा अधिक लग रहा है। बुधवार को रोडवेज बस से लखनऊ जा रहे यात्री राकेश सिंह ने बताया कि पहले जहां चार से साढ़े चार घंटे में लखनऊ पहुंच जाते थे, वहीं आज छह घंटे लग गए। प्रयागराज से प्रतापगढ़ का यात्रा करने वाले यात्री ज्यादा परेशान हुए। उन्हें पास में जाने के लिए अब घूम कर जाना पड़ रहा है। इसके अलावा कार से लखनऊ का सफर करने वाले भी परेशान हुए। झूंसी होकर जाने की जगह कुछ लोग कौशाम्बी होकर निकले। ये हाल तब था जब बुधवार को झूंसी पुल पर यातायात सुचारु रूप से चल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...