चम्पावत, अगस्त 7 -- पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में संकुल स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता शुरू हुई। शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय की पुरातन छात्रा व प्रशिक्षु आईएएस अनुप्रिया राय ने किया। प्रतियोगिता अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 तीन वर्ग में होगी। विभिन्न वर्गो में लखनऊ और वाराणसी संकुल ने मैच जीते। जवाहर नवोदय स्कूल में संकुल स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। अंडर-14 में हरिद्वार, लखनऊ, वाराणसी और आगरा संकुल की टीमों ने प्रतिभाग किया। अंडर-17 में वाराणसी ए, आगरा ए, लखनऊ, हरिद्वार और अंडर-19 में आगरा ए, लखनऊ बी, वाराणसी बी, लखनऊ ए और हरिद्वार संकुल की टीमों ने प्रतिभाग किया। अलग-अलग वर्ग की प्रतियोगता में लखनऊ और वाराणसी विजेता बने। निशांत कुमार और रेहाना शबनम के संचालन में हुए कार्यक्रम में प्राचार्य कमल किशोर तिवारी, उप प्राचार्य संजीव ...