बरेली, जुलाई 23 -- पुलिस लाइन में आयोजित 73वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक महिला/पुरुष फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन सात मुकाबले हुए। पांच मैच पुरुष वर्ग और दो महिला वर्ग में खेले गए। इस प्रतियोगिता में पुरुषों की 11 जोन और महिलाओं की सात जोन की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। पुरुष वर्ग में प्रतियोगिता का पहला मैच गोरखपुर व पीएसी पश्चिमी जोन के मध्य खेला गया। इसमें गोरखपुर जोन 01-00 से विजयी रहा। दूसरा मैच वाराणसी व मेरठ जोन के बीच हुआ, जिसमें मेरठ 02-00 से विजेता रहा। तीसरा मैच बरेली एवं लखनऊ जोन के मध्य खेला गया, जिसमें लखनऊ जोन 03-00 से विजयी रहा। चौथ मैचे में पीएसी पश्चिमी जोन को पीएसी मध्य जोन ने 02-00 से हराया। पांचवें मैच में मेरठ जोन ने आगरा जोन को 01-00 से हराया। महिला वर्ग में प्रथम मैच गोरखपुर एवं आगरा जोन के मध्य खेला गया, जिसमें...