चक्रधरपुर, सितम्बर 7 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के रोलाडीह मागुरुदा ग्रामीण फुटबॉल कमेटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को होगा। प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुखराम उरांव उपस्थित रहेंगे। जहां फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता टीम को 1 लाख 40 हजार, उपविजेता को 80 हजार, तृतीय विजेता को 50 हजार रुपये तथा चतुर्थ से छठा स्थान पर रहने वाली टीम को 15-15 हजार रुपये नकद इनाम दिया जाएगा। जबकि फाइनल में मैन आफ द मैच, मैन ऑफ द सीरिज तथा वेस्ट गोलकीपर आदि का पुरस्कार भी दिया जाएगा। बतातें चलें कि शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष रोलाडीह एवं मागुरदा के ग्रामीणों द्वारा यह प्रतियोगिता आयोजित किया जाता हैं। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला में आसपास के काफी संख्या में ग्रामीण म...