बागपत, जून 4 -- बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर भड़ल गांव में लकड़ी से लदे ट्रैक्टर-ट्राली ने सामने से कार में टक्कर मार दी। जिससे कार सवार दोनों युवक गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बिनौली सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां से चिकित्सक ने उसे गंभीर हालत देखते हुए मेरठ रेफर कर दिए। गेड़बरा गांव निवासी विकास राणा ने दोघट थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसका चचेरा भाई यशवंत उर्फ सन्नी अपने दोस्त मनीष के साथ बुढ़ाना से गांव वापस लौट रहा था जैसे वह भड़ल गांव में पहुंचे तो बड़ौत की तरफ आ रहे लकड़ी से लदे ट्रैक्टर-ट्राली ने सामने से कार जोरदार टक्कर मार दी। जिससे का कार सवार यशवंत व मनीष गंभीर रूप से घायल हो गए तथा कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने घायल को बिनौली अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सक ने गम्भीर हालात देखते...