सोनभद्र, सितम्बर 8 -- म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परनी निवासी एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में बेलदंडी जंगल में सोमवार को गमछा के सहारे पेड़ से लटकता हुआ शव मिला। वह घर से जंगल में लकड़ी लेने के लिए गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। परनी गांव निवासी 35 वर्षीय शिव बालक पुत्र देव रुप घर से सुबह लकड़ी लेने के लिए बेलदंडी जंगल में गया था। जब वह काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। जंगल में कुछ दूर जाने के बाद उसका शव लकड़ी के पेड़ के सहारे लटक रहा था। इसके बाद परिजनों ने तत्काल शव को नीचे उतारते हुए मामले की जानकारी पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक कमल नयन दुबे ने बताया कि मृतक शिव बालक सुबह दस बजे घर से यह बोल कर निकला था कि वह लकड़ी लेने जा रहा है। जब वह तीन बज...