पीलीभीत, अप्रैल 25 -- मजदूरों को ले जाकर पेंड़ कटबाकर घर लौट रहे ठेकेदार को रास्ते में घेरकर उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीसलपुर के मोहल्ल ग्यासपुर निवासी कयूम खां ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि वह लकड़ी ठेकेदार है। दिनांक 21 अप्रैल को बढ़ेपुरा घारम में मजदूरों से पेंड़ कटबाकर लकड़ी लेकर घर लौट रहा था। तभी भड़रिया मोड़ पर रास्ते में आधा दर्जन लोगों ने उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट की, जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रेहान, राहत, रफत, अजमल, नाजिर व नवीन दर्जी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...