दरभंगा, फरवरी 20 -- बहेड़ी। उद्यान नर्सरी के वनरक्षी नीलू कुमारी ने विभाग द्वारा लगाए गए लकड़ी लॉट से 13 वोट लकड़ी चोरी करने का आरोप लगाकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है। उसने आरोप लगाया है कि 15 फरवरी की देर रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा शीशम व अकेसिया की कुल तेरह वोट लकड़ी की चोरी कर लिया गया। इस संबंध में स्थानीय थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस आशय की जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि कांड दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...