बगहा, सितम्बर 27 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। चिउटाहा वन क्षेत्र के कर्मियों ने वन क्षेत्र के जिमरी के समीप दोन नहर से एक टेंपों से लाई जा रही दस पीस साल की लकड़ी के साथ दो वन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त टेम्पो को जब्त किया। गिरफ्तार वन तस्कर पटखौली निवासी मुकेश कुमार व टेंपों चालक लौकरिया थाने के दशराथापुर निवासी प्रमोद शर्मा हैं । चिउटाहा रेंजर अमित कुमार ने बताया कि सूचना के आलोक में छापेमारी की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...