फतेहपुर, मई 12 -- बकेवर। रजबहा की पटरी से काटे जाने वाले गूलर के पेड़ों की बरामदगी के बावजूद मामले में लीपापोती की जा रही है। तहरीर देने के बाद चार दिन बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट नहीं लिखी जा सकी। वहीं सिंचाई विभाग व पुलिस एक दूसरे की कमियां निकालकर अपना पल्ला झाड़ने की कोशिशों में लगे हैं। बीते दिनों क्षेत्र के जगदीशपुर बकेवर गांव स्थित खजुहा रजबहा पटरी में खड़े सात गूलर के पेड़ों को लकड़ी माफियाओं ने काटकर एक महाविद्यालय के आगे स्थित आरा मशीन पर डाल दिया था। ग्रामीणों की सूचना के बाद सिंचाई विभाग, वन विभाग सहित थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। जहां गूलर के पेड़ों की लकड़ी डंप भी पाई गईं। सिंचाई विभाग सहित वन विभाग की टीम ने लकड़ी की गिनती व नाप जोख कर इसके दाम का आंकलन कर आरा मशीन संचालक के हस्ताक्षर करने के बाद तहरीर...