हरदोई, अगस्त 21 -- सांडी। बीते कई दिनों से एक लकड़कट्टे ने बाग में खड़े प्रतिबंधित प्रजाति के आधा दर्जन पेड़ो को काटकर वीरान कर दिया। ग्रामीण इसे वनविभाग की मिलीभगत बता रहे है। गांव भौराजपुर में पुरवा के पास गांव निवासी कमलेश का आम का बाग था। ग्रामीणो के मुताबिक बीते कई दिनो से लकड़कट्टे ने आधा दर्जन से अधिक पेड़ो का कटान कर लकड़ी पार कर दी। कई पेड़ो की जड़ो पर आग जलाकर व मिट्टी डालकर कटान छिपाने के प्रयास किए। इसकी जानकारी रेंजर और एसएचओ को दी गई। मौके पर पहुंचे रेंजर ने टीम के काटे गए पेड़ो का सत्यापन किया। इस बारे में रेजर प्रत्यूश श्रीवास्तव ने बताया कि मौके की जांच की गई। बाग मालिक और लकड़कट्टे के खिलाफ कारवाही की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...