रुडकी, नवम्बर 12 -- मंगलवार रात लक्सर कस्बा चौकी प्रभारी विपिन कुमार सिपाही शमशेर खान और राजपाल के साथ लक्सर क्षेत्र में गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें बाइक सवार एक युवक संदिग्ध अवस्था में खड़ा दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। तलाशी लेने पर उसकी जेब से 11.64 ग्राम स्मैक और एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अहसान निवासी लादपुर कलां, लक्सर बताया। उसने स्वीकार किया कि वह अपने ही गांव के इखलाख उर्फ चोना से स्मैक लेकर आगे बेचने आया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...