रुडकी, मई 15 -- कोतवाली पुलिस की अलग-अलग टीमों ने तीन लोगों को 25 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पहली टीम ने बसेड़ा गांव से बहादुरपुर डेरा की तरफ जाने वाले रास्ते पर 10 लीटर कच्ची शराब ले जा रहे धीर सिंह निवासी नाथूखेड़ी मंगलौर को पकड़ा है। दूसरी टीम ने ढाढेकी गांव से पहले पुलिया पर रोशन निवासी ढाढेकी को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ और तीसरी टीम ने 5 लीटर कच्ची शराब के साथ बालेश कुमार निवासी डूंगरपुर को रायसी महाराजपुर रोड से गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में सिपाही शूरवीर तोमर, रविन्द्र चौहान, महेन्द्र सिंह, अनिल वर्मा, अजीत तोमर शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...