रुडकी, जून 2 -- पुलिस की टीमों ने रविवार की रात अभियान चलाकर अलग-अलग कोर्ट से जारी किए गए वारंट की तामील कराई। एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि नौ वारंटी सत्तार निवासी मौहम्मदपुर कुन्हारी, श्रवण कुमार निवासी फतवा, सुभाष निवासी वार्ड 4 लक्सरी, शावेज निवासी नरोजपुर, धर्मवीर निवासी पुरवाला, कृष्णपाल निवासी नंदपुर, महावीर निवासी पीतपुर, विशेष निवासी खड़ंजा कुतुबपुर और बादशाहपुर थाना पथरी निवासी लियाकत को पकड़ा गया है। इन्हें संबंधित कोर्ट में पेश करने के लिए भेज दिया गया है। टीम में एसआई नवीन चौहान, विरेंद्र सिंह नेगी, कमलकान्त रतूडी, विपिन कुमार, कर्मवीर सिंह, दीपक चौधरी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...