रुडकी, अगस्त 30 -- शुक्रवार को खानपुर के असगरपुर गांव के यशपाल सिंह अपनी पत्नी को बाइक पर बैठाकर लक्सर खानपुर हाईवे पर दाबकी मोड़ के पास स्थित हनुमान मंदिर में पूजा करने आए थे। शाम को वे वापस लौट रहे थे। गंगनौली गांव के पास सामने से मोटरसाइकिल पर आ रहे युवक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पति पत्नी घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए लक्सर के एक अस्पताल लाया गया। वहां डॉक्टर ने जांच के बाद यशपाल सिंह की हालत गंभीर बताकर उनको हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल उन्हें रुड़की के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके बेटे गौरव कुमार ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस आरोपी नीरज पुत्र सुधीर निवासी ग्राम अब्दुल रहीमपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...