सोनभद्र, अक्टूबर 14 -- अनपरा,संवाददाता।एनसीएल की खाडिया,निगाही और कृष्णशीला खदानें चालू साल की पहली छमाही के निर्घारित लक्ष्य हासिल नही कर सकी है। पहली छमाही में बीते साल से 2.8 मिलियन टन अधिक कोयला उत्पादन करने में सफल रही एनसीएल को अलबत्ता जयंत,दुद्धीचुआ,अमलोरी,बीना और ब्लॉक बी ने लक्ष्य से अधिक कोयला उत्पादन कर हालात सम्भालने में काफी मदद की है। जयंत ने लक्ष्य 13.92 के सापेक्ष 14.48 मिलियन टन (104 प्रतिशत) कोयला उत्पादन किया है। अमलोरी ने 7.58 की जगह 8.04 मिलियन टन (106 प्रतिशत),बीना ने लक्ष्य 5.62 की जगह 6.07 मिलियन टन (108 प्रतिश्त),ब्लॉक बी ने 3.56 की जगह 3.68 मिलियन टन (103 प्रतिशत) कोयला उत्पादन किया लेकिन दुद्धीचुआ कोयला खदान ने लक्ष्य से 2.3 मिलियन टन अधिक कोयला खनन कर एनसीएल को पहली छमाही में कुल 69.376 मिलियन टन कोयला उत्पादन ...