सोनभद्र, मई 6 -- अनपरा,संवाददाता। एनसीएल ने नये वित्त वर्ष का आगाज लक्ष्य और बीते साल से अधिक कोयला उत्पादन के साथ किया है। अप्रैल माह में एनसीएल की कोयला खदानों से कुल 12.22 मिलियन टन कोयला उत्पादन हुआ जबकि इस माह का लक्ष्य महज 11.89 मिलियन टन ही निर्धारित किया गया था। 0.33 मिलियन टन लक्ष्य से अधिक कोयला उत्पादन करने वाले एनसीएल ने बीते साल अप्रैल के उत्पादन 11.80 मिलियन टन से भी लगभग 3.55 प्रतिशत अधिक कोयला उत्पादन कर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। कोयला डिस्पैच में अलबत्ता एनसीएल लक्ष्य हासिल करने से थोड़ा पिछड़ गयी है। एनसीएल ने बिजलीघरों समेत तमाम ग्राहकों को अप्रैल माह में कुल 12.30 मिलियन टन कोयला प्रेषित करना था लेकिन तमाम कवायद के बाद भी वह 0.30 मिलियन टन कम कोयला ही प्रेषित कर सकी जो लक्ष्य का 97.6 प्रतिशत ही रहा। हालांकि यह कोल ...