सोनभद्र, जुलाई 11 -- अनपरा,संवाददाता। यूपी स्थित खड़िया,बीना और कृष्णशीला समेत एनसीएल की आठ में से कुल पांच परियोजनाएं पहली तिमाही में कोयला उत्पादन के तय लक्ष्य हासिल नही कर सकीं है। जून में बारिश और ओवरबर्डेन हटाव में पिछड़ने को इसकी मुख्य वजह माना जा रहा है। दुद्धीचुआं,अमलोरी और ब्लॉक बी ही अप्रैल से जून के बीच कोयला उत्पादन के लक्ष्य पूरा करने में सफल हुई है। एनसीएल की सबसे बड़ी खदान जयंत को 7.68 मिलियन टन उत्पादन लक्ष्य तय था लेकिन वह 7.58(98.7 प्रतिशत)कोयला ही निकाल सकी। यूपी स्थित खड़िया खदान लक्ष्य 4.36 मिलियन टन के सापेक्ष 4.21 मिलियन टन(96.5प्रतिशत),बीना खदान लक्ष्य 3.19 मिलियन टन के सापेक्ष 3.15 मिलियन टन(98.75प्रतिशत),कृष्णशीला खदान लक्ष्य 2.01 मिलियन टन के सापेक्ष 1.97 मिलियन टन(98.01 प्रतिशत) कोयला उत्पादन कर सकी। निगम केअनप...