भभुआ, जनवरी 23 -- अधौरा। प्रखंड के आंबेडकर अवासीय विद्यालय देवरी में वार्षिक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुमन सौरव व विशिष्ट अतिथि जिला कल्याण पदाधिकारी रत्नेश कुमार में भाग लिया। सचिव ने बच्चों को लक्ष्य तय कर पढ़ाई करने को कहा। डीडब्ल्यूओ ने कमियों को ढूंढकर कर दूर कर लक्ष्य पाएं। प्रधानाध्यापक निर्मल यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। फोटो- 23 जनवरी भभुआ- 14 कैप्शन- अधौरा के देवरी स्थित आंबेडकर आवासीय विद्यालय के वार्षिक समारोह में भाग लेते जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुमन सौरव व अन्य। फटी पाइप से बेकार बह रहा है पानी भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय विभिन्न गलियों सहित भगवानपुर पंचायत के खिरी गांव में नल-जल योजना की फाइप फट गई है, जिससे पानी घरों में पहुंचने के बजाय रास्ते में बह जा रहा है। इस वजह से ग...