मुजफ्फरपुर, फरवरी 22 -- मुजफ्फरपुर। एसकेएमसीएच में शुक्रवार को लक्ष्य की टीम एमसीएच का निरीक्षण करने पहुंची है। निरीक्षण के दौरान टीम ने इमरजेंसी रूम के पास मरीज की बैठने की व्यवस्था नहीं देख नाराज हो गई। लेबर रूम के बाहर मरीज के परिजन के लिए लगी कुर्सी पर वहां की कर्मी ही बैठे थे। टीम के सामने एमसीएच बिल्डिंग में गंदगी लगी थी। उसे साफ कराने का निर्देश दिया था। वहीं टीम ने ओटी रूम देखा। मरीज से बात भी की। मरीज की ओर से मिली शिकायतें दूर करने लिए कहा। निरीक्षण करने डॉ. निवेदिता सयाल पहुंची थी। साथ में विभागाध्यक्ष प्रो. प्रतिमा, डॉ. तृप्ति सिन्हा आदि मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...