रायबरेली, मई 19 -- जगतपुर। पीसीएफ की ओर से साधन सहकारी समिति भीख, सिद्धौर, दौलतपुर, गोकुलपुर में खरीद केंद्र बनाया गया है। सहायक विकास अधिकारी सहकारिता रमेश कुमार ने कम लक्ष्य पूर्ण होने पर केंद्र प्रभारियों को चेतावनी देते हुए तत्काल लक्ष्य पूर्ण करने को कहा। ऐसा न करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि किसानों से संपर्क करके अपना लक्ष्य पूर्ण करें इसमें हीला हवाली की गई तो कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...