प्रयागराज, नवम्बर 26 -- प्रयागराज, संवाददता। जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत रोजगार सृजन की रफ्तार लगातार मजबूती दर्ज कर रही है। आंकड़ों के अनुसार पिछले चार वित्तीय वर्षों में जिले ने अधिकांश अवसरों पर अनुमानित मानव-दिवस के बराबर या उसके निकट रोजगार सृजित कर ग्रामीण परिवारों को स्थायी सहारा प्रदान किया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में 63,43,004 मानव-दिवस का अनुमान रखा गया था, जबकि जिले ने 63,59,006 मानव-दिवस सृजित कर लक्ष्य को पार किया। इसके अगले वर्ष 2023-24 में 70,83,534 मानव-दिवस का अनुमान था, जिसके मुकाबले 69,60,760 मानव-दिवस उपलब्ध कराए गए। जिला श्रम अधिकारी गुलाब का कहना है कि इस वित्तीय वर्ष में कार्यों की निरंतरता बनी रही और मजदूरों को समय पर काम मिलता रहा। इसलिए हम इस आंकड़े तक पहुंच पाए। ...