प्रयागराज, मई 3 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज चक दाऊद नगर, नैनी में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उत्कृष्ट शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद एवं अन्य सहगामी गतिविधियों में उपलब्धि वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र, ट्रॉफी एवं स्मृति चिन्ह सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि निवर्तमान अपर महाधिवक्ता एवं भाजपा नेता नीरज त्रिपाठी रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य निर्धारित करने और निरंतर परिश्रम करने की सलाह दी। प्रधानाचार्य राम नारायण मिश्र ने अतिथियों का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...