सीतापुर, मई 16 -- बिसवां, संवाददाता। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावी छात्राओं को कृष्णा देवी गल्र्स म्युनिसिपल इंटर कॉलेज में पुरुस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि निर्मल वर्मा ने मेधावियों को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र दिये। उन्होंने कहा कि हमें पीछे मुड़कर नहीं देखना है। आप अपना लक्ष्य निश्चित करें और ध्यान रखें कि संकल्प का कोई विकल्प नहीं होना चाहिए। प्रिंसिपल लक्ष्मी देवी ने कहा कि 10वीं और 12वीं का परीक्षाफल बहुत अच्छा रहा है। इस मौके पर ईओ नीलम चैधरी, अवर अभियंता सामरा सईद, एसआई सौरभ शुक्ला, शिक्षिका मातेश्वरी सिंह, कंचन द्विवेदी, सुमन लता माथुर प्रगति सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...