कोडरमा, नवम्बर 29 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शुक्रवार को परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, कोडरमा में बाल विवाह की रोकथाम पर आधारित विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष बाल कृष्ण तिवारी के मार्गदर्शन में किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि "बच्चे ही कल का भविष्य हैं। उन्हें अवसर मिले तो वे किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहेंगे।" उन्होंने बच्चों से बाल विवाह से दूर रहने और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने की अपील की। साथ ही कहा कि हर बच्चे को एक लक्ष्य तय कर निरंतर मेहनत के साथ उसे हासिल करने की दिशा में प्रयासरत रह...