दरभंगा, दिसम्बर 25 -- दरभंगा। जिला लॉन टेनिस टूर्नामेंट में लक्ष्य मिश्रा ने सिंगल्स के खिताब पर कब्जा जमा लिया। बुधवार की देर शाम सिंगल्स फाइनल में लक्ष्य ने सामर्थ मिश्रा को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हराया। दूसरे सेट में लक्ष्य ने 4-0 से पिछड़ने के बावजूद लगातार छह गेम जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला दो घंटे तक चला। जिला लॉन टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एसी मिश्रा ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इमर्जिंग खिलाड़ी का पुरस्कार रिंकू को दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...