गाजीपुर, अक्टूबर 8 -- गाजीपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को डीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कर करेत्तर एवं मासिक स्टाफ की बैठक हुई। इसमें डीएम ने परिवहन, वन विभाग, स्टाम्प, नगर पालिका, आडिट आपत्ति, चकबन्दी, व्यापार कर, विद्युत देय, आबकारी, अंश निर्धारण, मोटर देय के सम्बन्ध मे विस्तारपूर्वक समीक्षा किया। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने लक्ष्य के सापेक्ष वसूली कराना सुनिश्चित करे, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। डीएम ने लंबित प्रकरण एवं विवादित प्रकरण, दाखिल खारिज, विवादित वाद का निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होने सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं अन्य संबंधित राजस्व अधिकारियों को कहा कि कि राजस्व कार्यों में सभी अधिकारी सरकार की दिशा निर्देश के अनुरूप चलाये जा रहे प्रत्येक कार्यक्र...