अंबेडकर नगर, अक्टूबर 29 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। किसानों को फसलों की बुवाई करने के लिए गुणवत्तापूर्ण खादों की उपलब्धता के लिए कृषि महकमा तैयार है। सरकारी अथवा प्राईवेट दुकानदारों को मांग के अनुरूप किसानों को खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कृषि महकमें ने सख्त निर्देश भी दिए हैं। जिला कृषि अधिकारी अरविन्द कुमार चौधरी ने बताया कि अक्तूबर माह में यूरिया लक्ष्य 2400 मीट्रिक टन के सापेक्ष 15580 मीट्रिक टन, डीएपी लक्ष्य 3179 एमटी के सापेक्ष 5589 एमटी, एनपीके लक्ष्य 366 एमटी के सापेक्ष 4142 एमटी, एसएसपी लक्ष्य 1167 के सापेक्ष 806 एवं एमओपी लक्ष्य 80 एमटी के सापेक्ष 299 एमटी की उपलब्धता हुई। उन्होंने बताया कि वितरण के उपरान्त सहकारिता एवं निजी क्षेत्र में संयुक्त रुप से यूरिया 12978 एमटी, डीएपी 2372, एनपीके 3358, एसएसपी 7114 एवं एमओपी 219...