मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। अधिकारियों की तमाम सख्ती के बावजूद जिले में धान की सरकारी खरीद रफ्तार नहीं पकड़ पा रही है। इसके लिए किसान धान खरीद में लगाए गए पैक्स में व्याप्त लालफीताशाही को जिम्मेवार बता रहे हैं। हालत यह है कि डीएम सुब्रत कुमार सेन की लगातार मॉनिटरिंग और सख्त निर्देश के बावजूद अब तक लक्ष्य का 10 फीसदी भी खरीदारी नहीं हो सकी है। शुक्रवार तक 1218 किसानों से महज 9170.685 एमटी धान खरीदा जा सका है। विभाग के अनुसार इस साल 294 पैक्सों और नौ व्यापार मंडलों को धान की सरकारी खरीद की अनुमति मिली है। इनको निर्धारित लक्ष्य के अनुसार 1.45 लाख एमटी धान खरीदना है। इसके लिए एक नवंबर से ही खरीदारी का निर्देश सभी केंद्रों और एजेंसियों को दिया जा चुका है। लेकिन, विभाग से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों को देखें तो अभी तक केवल ...