लखनऊ, जुलाई 6 -- लखनऊ। सर्व समाज का मुख पत्र लक्ष्य आगे बढ़ो, त्रैमासिक पत्रिका का विमोचन रविवार को मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया। रेलवे के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी यशपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने पत्रिका में प्रकाशित वैज्ञानिक दृष्टिकोण का समर्थन किया। अंध विश्वास और पाखंड की निंदा की। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि व पत्रिका के प्रधान संपादक नीरज भाई पटेल, पुलिस के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी डॉ. वीपी अशोक, पूर्व संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा भगवत प्रसाद पटेल, कवियित्री शीला वर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...