वाराणसी, जून 15 -- वाराणसी। देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के अंतिम दिन रविवार को सब जूनियर कैडेट बालक वर्ग में वाराणसी के तीन खिलाड़ियों ने पदक जीताकर उत्तर प्रदेश को टॉप फाइव में शामिल कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अलख यादव, अनंत गुप्ता ने कांस्य पदक और लक्ष्य भारद्वाज ने रजत पदक जीता। विजेता सभी खिलाड़ियों को संघ के महासचिव दिलीप कुमार सैनी, उपाध्यक्ष अजीत श्रीवास्तव ने बधाई दी। इस मौके पर संघ के सभी प्रशिक्षक गण अनीता सिंह, सुनील सिंह, इमरान सैयद, किसलय पटेल और शशि शेखर शर्मा ने हर्ष व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...