अल्मोड़ा, नवम्बर 20 -- अल्मोड़ा। अधिशासी अभियंता प्रांतीय खण्ड लोनिवि ने बताया कि अल्मोड़ा-बागेश्वर मोटर मार्ग के लक्ष्मेश्वर तिराहे के पास बना कठमल क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके कारण सड़क की सतह धंस रही है। इससे यातायात प्रभावित हो रहा है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बताया कि इस स्थान पर ह्यूम पाईप से कल्वर्ट का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इसके चलते मार्ग से 22 और 23 नवंबर को आवाजाही बंद रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...