नई दिल्ली, जुलाई 27 -- गुरुग्राम। सुरुचि परिवार के तत्वावधान में रविवार को सी.सी.ए. स्कूल सेक्टर 4 के सभागार में लोकार्पण समारोह एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कर्नल कुंवर प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की जबकि मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. अमरनाथ अमर मंच थे। इस कार्यक्रम में प्रख्यात गजलकार लक्ष्मी शंकर वाजपेयी के नवीनतम गजल संग्रह 'अश्कों से लफ्जों तक' का लोकार्पण किया गया। ये उनका दूसरा गजल संग्रह है। इसके पहले 'खुशबु तो बचा ली जाए' गजल संग्रह प्रकाशित हो चुकी है। लक्ष्मी शंकर वाजपेयी ने कहा कि दुष्यंत कुमार ने हिंदी गजल के परिदृश्य को बदला और उन्होंने उसे आम आदमी की पीड़ा से जोड़ दिया। मदन साहनी ने संचालन करते हुए कहा कविता या गजल जितनी मानवीय संवेदनाओं और दैनिक सराकारों से जुड़ी हो उसकी आयु उतनी बढ़ जाती है। वरिष्ठ सा...