दुमका, अक्टूबर 8 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी भाग स्थित गुमरो पंचायत के जेरूवा गांव में मंगलवार को लक्ष्मी पूजा समिति जेरूवा की ओर से भव्य मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आस पड़ोस के गांवों से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर माता लक्ष्मी की चरणों मे माथा टेका और सुख, समृद्धि की कामना करते हुए माला का लुप्त उठाया। आयोजक समिति के सदस्यों ने जानकारी देते हुए कहा कि बीते सोमवार देर रात को गुमरो गांव निवासी पंडित सुबोध चंद्र झा ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर विधिविधान से माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना किया। मंगलवार को मेला का आयोजन किया गया है। बुधवार को प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...