पाकुड़, अक्टूबर 5 -- महेशपुर। प्रखंड मुख्यालय के डाकघर के समीप सार्वजनिक लक्ष्मी पूजा द्वारा किए जाने वाले लक्ष्मी पूजा को लेकर सभी तैयारियों को पूरा करने के कार्य में सभी सदस्य जोर-शोर से जुटे हुए हैं। पूजा की व्यवस्था में जुटे पुष्पेंदू दास, तापस दास सहित अन्य सभी ने जानकारी देते हुए बताया कि लक्ष्मी पूजा 6 अक्टूबर शाम को होगी। सात अक्टूबर को महाप्रसाद स्वरुप खिचड़ी का वितरण श्रद्धालुओं के बीच किया जाएगा। वहीं 8 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा। बंगाली समुदाय में लक्ष्मी पूजा को शरद् पूर्णिमा (कोजागरी) के नाम से भी जाना जाता है। प्रखंड मुख्यालय स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, सार्वजनिक लक्ष्मी पूजा समिति हाटपाड़ा सहित अन्य कई स्थानों पर मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना धूमधाम से की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...