रुडकी, अप्रैल 10 -- शिव गंगा ग्रीन सिटी में आयोजित पांच दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तीसरे दिन गुरुवार को सुबह विशेष लक्ष्मी पूजा की गई। कार्यक्रम में पांच विद्वान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार से पूजन करवाया। डॉ. कुलदीप यादव, संजय कुमार, अजय वर्मा, अनिल चौहान, राजेन्द्र कुमार सैनी, जयवीर सिंह चौहान, देवेन्द्र कुमार आर्य ने बताया कि गुरुवार को विशेष पूजा अर्चना की गई। बताया कि कंवल किशोर जयसवाल, मंजू चौहान के नेतृत्व में आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन विशाल भंडारे के साथ 12 अप्रैल को किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...