मुंगेर, मई 1 -- तारापुर, निज संवाददाता। माधोडीह स्थित बाबा बिर्नोधानाथ महादेव मंदिर प्रांगण में बुधवार को एक भव्य धार्मिक आयोजन के तहत संगमरमर से निर्मित लक्ष्मी नारायण व भगवान गणेश की प्रतिमाओं का नगर भ्रमण उत्सवी माहौल में कराया गया। मंदिर में स्थापना से पूर्व इन प्रतिमाओं की वैदिक विधियों के अनुसार विधिवत पूजा विद्वान पंडितों के द्वारा कराई गई। नगर भ्रमण कार्यक्रम में मंदिर समिति के सदस्यों सहित दर्जनों श्रद्धालु व ग्रामीण बड़ी आस्था और उत्साह के साथ शामिल हुए। शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन करते हुए नगर का भ्रमण किया और जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। पूरा वातावरण धार्मिक उत्साह और भक्ति से ओत-प्रोत नजर आया। मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रतिमाओं की स्थापना को लेकर विद्वान पंडित चंदन झा के द्वारा कराये जा ...