मिर्जापुर, जुलाई 6 -- मिर्जापुर। विष्णुशयनी एकादशी पर रविवार को नगर के बरौंधा स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर का भव्य श्रृंगार किया गया। सुबह मंदिर में विधि-विधान से पूजा अर्चना के बाद अखण्ड कीर्तन शुरु हुआ। अखण्ड कीर्तन का समापन सोमवार को होगा। वहीं भगवान विष्णु का दर्शन पूजन करने के लिए नगर के विभिन्न मोहल्लों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। भगवान विष्णु का दर्शन पूजन कर लोगों ने पुण्य की कामना की। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष मनोज जायसवाल, विनोद शंकर पाण्डेय, रवि शंकर तिवारी, सुरेश चंद पाण्डेय एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...