रुडकी, नवम्बर 25 -- अयोध्या राममंदिर के शिखर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा धर्म ध्वज की स्थापना किए जाने की खुशी में मंगलवार को रुड़की में भक्तों ने कार्यक्रम आयोजित किया। लक्ष्मी नारायण मंदिर के सामने मां गंगा के तट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे और जय श्री राम के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। इस शुभ अवसर पर शहरवासियों ने मिष्ठान वितरण कर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर देश और समाज की समृद्धि की कामना भी की गई। कार्यक्रम में सभी आयु वर्ग के लोगों की उपस्थिति रही और इसे धार्मिक उत्सव जैसा माहौल प्राप्त हुआ। कार्यक्रम संयोजक चेरब जैन, डॉ. टेक वल्लभ, डॉ. बी.एल. अग्रवाल, पप्पू कश्यप और पंडित पाराशर आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...