गिरडीह, फरवरी 20 -- राजधनवार। धनवार प्रखंड क्षेत्र के जेरुवाडीह पंचायत स्थित अलगदेशी में बुधवार को सेविका चयन को लेकर आमसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सेविका चयन के लिए तीन लोगों ने आवेदन प्रस्तुत किया। तीनों आवेदनों की जांच बारी बारी से सीडीपीओ सह सीओ गुलजारअंजुम के नेतृत्व में की गई। तीन आवेदन में से जांच के बाद लक्ष्मी कुमारी को सेविका के लिए चयन पत्र दिया गया। इस बाबत निशा कुमारी ने सेविका चयन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि मैं पोषक क्षेत्र की बहू हूं। मेरी योग्यता एमए है। मौजूद निशा कुमारी के देवर प्रियांशु कुमार शर्मा ने कहा कि सेविका चयन में भारी गड़बड़ी की गई है। कहा कि सेविका चयन के लिए जब सीओ से पूछा तो वे आग बबूला हो गए। मैं उक्त बातों की रिकॉडिंग कर रहा था। मुझे गाली गलौज,जेल भेजने की धमकी देते हुए मेरा मोबाइल छीन लिया गया ...