बागेश्वर, अप्रैल 29 -- लक्ष्मी आश्रम कौसानी ने एक अभिनव पहल की है। कस्तूरबा महिला उत्थान मंडल ने युवा स्वावलंबन और स्वरोजगार प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। यह कोर्स 10 जून से शुरू होगा। एक साल के कोर्स के बाद छह माह आश्रम में प्रशिक्षु का विकल्प होगा। पूर्व में लक्ष्मी आश्रम साधना नाम से कोर्स संचालित करता आया है। कोर्स से निकली युवतियां आज देश भर में विभिन्न संस्थाओं में सामाजिक कार्य कर रही हैं। आश्रम संचालिका नीमा वैष्णव ने बताया कि लक्ष्मी आश्रम, कौसानी में पहाड़ी युवतियों के वैचारिक विकास और आर्थिक स्वतंत्रता के लिए 28 वर्षों से साधना कोर्स सफलतापूर्वक संचालित करता आया है। मुख्य रूप से यह कोर्स गांधी के स्वावलंबन विचार पर आधारित है। कोर्स में युवतियों को प्रशिक्षित करने हेतु देश विदेश से विशेषज्ञ आते हैं, जो चर्चा परिचर्चा और प्रयोगात्मक...