दरभंगा, मई 5 -- दरभंगा। शहर के लक्ष्मीसागर वार्ड 16 में जनसुरज ने मुफ्त स्वास्थ्य शिविर लगाया। इसमें बीपी, शुगर तथा हीमोग्लोबिन की जांच कर मुफ्त दवा का वितरण किया गया। लोगों ने सड़क पर जलजमाव पर गहरा रोष व्यक्त किया। कोर कमेटी के सदस्य डॉ. बीवी शाही ने कहा कि विगत सरकारों ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था को नष्ट कर दिया है। डॉ. आरबी खेतान व डॉ. अलका द्विवेदी ने भी विचार रखे। शिविर के आयोजन में डॉ. मो. आसिफ, दिनेश कांत ठाकुर, उपेंद्र भगत, दीपक, कुंदन मंडल, ललित ठाकुर, मुशर्रफ, पप्पू, मनोरंजन लाल देव, सुमन शाही ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...