रुडकी, नवम्बर 19 -- महिला मंडली द्वारा बुधवार को रानी लक्ष्मीबाई की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर महिलाओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि रानी लक्ष्मी बाई को अपना प्रेरणास्त्र मानते हुए देशभक्ति और बहादुरी अपने अंदर कायम रखनी चाहिए। सिविल लाइंस महिला मंडली द्वारा रानी लक्ष्मीबाई पार्क में पहुंचकर उनकी प्रतिमा को स्नान आदि करवाया गया और उसके बाद माल्यार्पण कर उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। मंडली की अध्यक्ष सावित्री मंगला ने कहा रानी लक्ष्मी बाई की तरह सभी को अपने अंदर राष्ट्रभक्ति कायम रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि निडरता और बहादुरी से जिस प्रकार से उन्होंने अंग्रेजों का सामना किया वह अपने आपमें मिशाल है। इस अवसर पर आशा धस्माना,सुदेश,निर्मला, रामेश्वरी देवी ,कविता, संगीता, बबीता, सुमन, नमिता, विनीता, दीपा, सुदेश, निर्मला...